Corona virus is showing its serious effect in India. The virus is now becoming an out-of-control. In India, the number of corona patients has crossed 46 lakhs, with 97,570 new cases of corona virus reported in the last 24 hours so far. With this, the total number of cases in the country has increased to 46,59,984. According to the data released by the Union Health Ministry till 8 am on Saturday morning, there have been 1,201 deaths in the last 24 hours. So far, 77,472 corona patients have lost their lives in the country.
भारत में कोरोना वायरस अपना गंभीर असर दिखा रहा है. ये वायरस अब आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है।भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 लाख के पार हो गया है,पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं. देश में अब तक 77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं
#Coronavirus #Covid19